ब्रेकिंग
देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

शादी से पहले ही मनाया हनीमून, प्यार में किए इकरार याद कर खूब रोई युवती, पुलिस ने पोछे आंसू

युवती का कहना था कि युवक ने तमाम वादे किए और शादी करने साथ जीवन बीताने का हवाला देते हुए मेरे साथ गलत काम किया

बिहार : दिल्लगी में अक्सर साथ मरने और जीने के वादे किए जाते हैं। वादों में जब प्यार उफान पर होता है तो ‘हां तुमसे ही शादी करेंगे, चाहे जो हो जाए, तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे’ जैसे स्वरों की ध्वनि कान में फुसफुसा दी जाती है। उसके बाद जो होता है वो आज के दौर में किसी अपराध से कम नहीं। शादी से पहले हनीमून। बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड से एक ऐसा ही ताजा उदाहरण सामने आया है। जब रोती-बिलखती प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवती का कहना था कि युवक ने तमाम वादे किए और शादी करने साथ जीवन बीताने का हवाला देते हुए मेरे साथ गलत काम किया।

- Install Android App -

पीरपैंती थाने में दर्ज कराए गए मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में नामजद आरोपित आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आशीष को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के एक मामले का वह नामजद आरोपित हैं। जिसे खानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि घोघा क्षेत्र की एक युवती ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वर्ष 2020 से शादी का झांसा देकर उक्त आरोपित ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा, जब शादी करने के बाद ही ये सब करने की बात कही तो वो झगड़ने लगा। इसके बाद जब पूछा गया कि शादी करोगे या नहीं, तो उसने साफ मना कर दिया। लिहाजा, युवती ने युवक के खिलाफ रपट लिखवा दी। उसी आधार पर ये कार्रवाई की गई है।