ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

रिश्तेदार ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद की हत्या

आरोपित ने घुटने से गर्दन दबाकर मासूम की हत्‍या की है, घटना के बाद वह श्‍मशान में जाकर छुप गया था

मकड़ाई समाचार मंदसौर। मंदसौर जिले के ग्राम डोडिया मीणा में रिश्तेदार ने ही चार साल की मासूम के साथ दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना धूलेंडी की रात की हैं। आरोपित ने घुटने से गर्दन दबाकर मासूम की हत्‍या की है। घटना के बाद वह श्‍मशान में जाकर छुप गया था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

- Install Android App -

मंदसौर के यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र में धुलेंडी की रात चार साल की बालिका के साथ बल्लू उर्फ बलराम पुत्र लालूराम भील ने दुष्‍कर्म किया। फिर मासूम की हत्या कर दी और शव को झाडि़यों में फेंक दिया। मासूम के लापता होने की सूचना पर शुक्रवार रात पुलिस गांव में पहुंची। खोजबीन के दौरान रात में बालिका का शव झाड़ियों में मिला। उसके शव को जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह मासूम के शव का पोस्‍टमार्टम किया गया।

करीबी ने ही किया दुष्कर्म और हत्या – वायडी नगर टीआइ जितेंद्र पाठक ने बताया कि मौके की स्थिति देखकर लग रहा था कि मासूम के साथ दुष्कर्म किसी करीबी ने किया है। इसी आधार पर रात से ही करीबियों की जानकारी लेना शुरू कर दी थी। इस दौरान पता चला कि बल्‍लू उर्फ बलराम भील घर से लापता है। वह भी धूलेंडी की शाम से ही नहीं देखा गया था। उसे खोजा गया तो गांव के श्‍मशान के पास मिल गया। पहले तो उसने कुछ नहीं बताया पर बाद में जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो दुष्‍कर्म करने के बाद हत्‍या की बात कुबूल ली। पुलिस ने उसे शनिवार शाम को न्‍यायालय में पेश किया।