ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

BREAKING : कार की टक्‍कर से बाइक सवार दो युवक की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर काफी दूर जा गिरे

मकड़ाई समाचार अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग- 43कोतमा मार्ग में शनिवार की दोपहर थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

- Install Android App -

तेज रफ्तार कार से हुई टक्‍कर : पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। यह घटना उस समय हुई जब गांव के रास्ते से दो युवक स्टेट हाईवे रोड की तरफ आ रहे थे उसी समय अनूपपुर की तरफ से कोतमा जा रही एक तेज रफ्तार कार से जा टकराए। मृतकों में फूलचंद्र पिता बब्बू दास महाराज 37 वर्ष और मनी केवट पिता रामसहाय केवट 34 वर्ष दोनों निवासी कदम टोला पयारी है।

उछलकर दूर जा गिरे बाइक सवार : बताया गया है कि दोनों युवक हाईवा चालक हैं जो कि होली के त्योहार में अपने गांव आए थे। दोनों साथी युवक होली के रंग में थे और घर के मोटरसाइकिल लेकर निकले थे गांव के मुख्य रास्ते से जब दोनों स्टेट हाईवे मार्ग की तरफ जा रहे थे तभी कार क्रमांक एमपी 21 सीए 4069 सामने आ गई और दोनों टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर काफी दूर जा गिरे। कार में दो लोग सवार थे जो घटना के बाद भाग निकले। यह घटना ग्राम दैखल और पयारी के बीच की है। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों को फुनगा अस्पताल लेकर गई जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ब्रेकर न होने से हो रही दुर्घटनाएं : इस घटना से दोनों मृतक के परिवारजनों में रोष व्याप्त रहा। बताया गया है कि इस ग्रामीण मोड़ पर कोई ब्रेकर ना होने के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शनिवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया था पुलिस मामले को जांच में ले लिया है।