शादी के नाम पर स्कीम चलाकर लोगों से करीब पांच करोड़ की ठगी कर ली
नौबतपुर : बेटियों की शादी के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी मामले में शुक्रवार की रात नौबतपुर पुलिस ने मुख्य आरोपित उपेंद्र राय उर्फ राजन की पत्नी विजंति देवी को खगौल स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके घर से काफी मात्रा में ठगी में इस्तेमाल कागजात भी बरामद हुए हैं। इनमें आधार कार्ड, पासबुक, रुपयों की लेन देन की पंजी व बेटी की शादी के नाम पर महिलाओं से लिए गए आवेदन आदि शामिल हैं। इसके अलावा घर से 13 हजार नकदी भी जब्त हुई। मुख्य आरोपित उपेंद्र राय अभी भी फरार है।
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी शकुंतला देवी द्वारा उपेंद्र राय उर्फ राजन, पत्नी विजंति देवी व रंजीत ठाकुर समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए गुरुवार को नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया कि शनिवार को विजंति को दानापुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
मनेर थाने के शेरपुर गांव निवासी उपेंद्र राय उर्फ राजन ने करीब दो वर्ष पूर्व ह्यूमन लोक सेवा समिति ट्रस्ट के नाम से संस्था बनाई थी। इसके नाम पर कई स्थानों पर कार्यालय खोले गए थे। जहां शादी के नाम पर स्कीम चलाकर लोगों से करीब पांच करोड़ की ठगी कर ली थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।