बैंक के अंदर हुई फायरिंग की घटना के बाद बैंक के बाहर भीड़ जमा हो गई
मकड़ाई समाचार डिंडौरी। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास मुख्य मार्ग में स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार की दोपहर साढ़े 3 बजे सुरक्षा गार्ड से अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। बैंक में मौजूद दो लोग घायल हो गए, जिन्हें बैंक प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक संकेत गुप्ता और मनीष बैरागी को दाएं पैर में चोट आई है। सूचना के बाद चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि मध्यप्रेदश ग्रामीण बैंक करंजिया में कैशियर संकेत गुप्ता और आबकारी विभाग में पदस्थ भृत्य मनीष बैरागी बैंक के काम से बैंक में मौजूद थे। घटना दोपहर साढ़े 3 बजे की बताई गई है। बैंक के अंदर हुई फायरिंग की घटना के बाद बैंक के बाहर भीड़ जमा हो गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बताया गया कि गोली कैसे चली यह अब तक गार्ड नहीं बता पा रहा है। बताया गया कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिस समय गोली चली उस समय बैंक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गार्ड के साथ बैंक अधिकारियों के भी बयान दर्ज कर रही है। कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद ही आगे स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस मामले में बैंक में नियुक्त किए जा रहे गार्डों की योग्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया गया कि अप्रशिक्षित लोगों को गार्ड के पद में कम वेतन पर पदस्थ कर दिया जाता है। इससे समस्या भी होती है ।सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में बैंक पहुंच गए थे।जो 2 लोग घायल हुए हैं, उनके स्वजनों को भी सूचित किया गया है। जिला अस्पताल में भी पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर दोनों घायलों के बयान दर्ज किए हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ डा. एके वर्मा ने बताया कि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।