ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

मस्जिदों के आसपास घरों में लोहे की गुलेर बंधी है, प्रशासन सुरक्षा उपलब्ध कराए

मकड़ाई समाचार इंदौर। खरगोन में रामनवमी के मौके पर निकले चल समारोह पर हुए पथराव में घायल जमींदार मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय शिवम शुक्ला की स्थिति में मंगलवार को मामूली सुधार हुआ। हालांकि वह अब भी वेंटिलेटर पर है। इधर घायल के रिश्तेदार और अन्य लोगों ने आरोप लगाए हैं कि खरगोन के खसखसवाड़ी में मस्जिद के आसपास कई घरों में लोहे की गुलेर बंधी हैं। घटना के बाद हम बहुत डरे हुए हैं। महिलाओं और बच्चों को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

डाक्टरों के मुताबिक शिवम को गंभीर चोंट आई है। स्थिति में सुधार की गति बहुत धीमी है। शिवम के मामेरे भाई नीलेश जोशी ने बताया कि रविवार को भीड़ जमकर पत्थरबाजी कर रही थी। कहीं से एक बड़ा पत्थर आकर शिवम को लगा। उसके सिर से खून बहता देख हम घबरा गए थे। उस वक्त तक शिवम को थोड़ा बहुत होश था मगर इंदौर लाते वक्त वह बेहोश हो गया।

- Install Android App -

टोपी पहनकर आया था हमलावर, बुर्के से भी चले था पत्थर

घर के बाहर खड़े थे कि अचानक अल्पसंख्यक वर्ग के लोग आए और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पेट्रोल बम भी फेंके गए शिवम भी वहीं खड़ा था। हम शिवम को गंभीर हालत स्थिति में खरगोन अस्पताल लेकर पहुंचे। मुख्य हमलावर टोपी पहनकर आया था। बुर्के में से भी पत्थर चले थे। शिवम को सिर में गंभीर चोट आई है। एमआरआइ के बाद पता चला कि सिर की हड्डी टूट गई है। जो मकान चिन्हित है और जो वीडियो में साफ दिख रहे हैं उन्हें जमींदोज करना चाहिए। प्रशासन हमें सुरक्षा उपलब्ध कराए। खरगोन के खसखसवाड़ी की मस्जिद के आसपास के कुछ घरों में लोगों ने लोहे की गुलेर बांध रखी है। एक दिन पहले के फोटो में यह साफ दिख रही है। अब कपड़े से ढांक दी गई है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।