ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: दसवीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी!  एसडीएम के आदेश की नपा सीएमओ ने की अवहेलना, नहीं लगाए संकेतक बोर्ड, ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा सड़क का का... रहटगांव पुलिस ने कर्नाटक राज्य से 14 बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यू कर वापस लेकर आई। सभी को गांव छोड़ा! हरदा: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हम होगें कामयाब" अभियान चलाया जा रहा है| कमिश्नर श्री तिवारी ने हरदा जिले में ‘‘हृदय अभियान’’ की उपलब्धियों की सराहना की सिवनी मालवा,: बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रैली निकाली हंडिया : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर निकाली विशाल जनाक्रोश रैली!  हरदा:- विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने जटपुरा स्कूल का किया निरीक्षण, छात्र छात्राओं से बोले लक्ष्य निर... टिमरनी: बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में सड़को पर उतरा सकल हिंदू समाज बोला, बांग्लादेश का हिंदू अ...

टिमरनी: प्राथमिक शाला गाड़ामोड़ कला स्कूल के रसोई घर में गैस चूल्हा जलाते समय लगी आग, रसोईया महिला हुई घायल, बुलाई फायर बिग्रेड।

टिमरनी। तहसील मुख्यालय के ग्राम गाडामोड़ में सरकारी स्कूल में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा होते होते बाल बाल बचा।

स्कूल के प्राचार्य बलवंत सिंह राजपुत ने बताया कि कल ही गैस सिलेंडर लेकर आए थे। आज रसोईघर में रसोईया महिला शशिकला चूल्हा जलाने गई अचानक आग भभक गई। जिसके कारण महिला के चेहरे हल्का झुलस गया।

- Install Android App -

उन्होंने कहा आग देखकर हमने सबसे पहले बच्चों की छुट्टी कर दी। उसके बाद ग्रामीण आए और फायर बिग्रेड बुलाई गई। प्राथमिक शासकीय स्कूल में स्थित भोजन कक्ष में गैस लीकेज होने के चलते आग भभकी, भोजन बना रही महिला शशिकला यदुवंशी झुलसी, महिला की चीख सुनकर स्कूल स्टाफ दौड़ा ,टिमरनी की फायर ब्रिगेड को सूचना दी ,गनीमत रही की आग फैलने से पहले ही गैस टंकी को बंद कर अलग किया गया पानी एवं गीले कपड़े से बुझाई गई आग, बड़ी घटना होने से टली।

मालूम हो कि उज्ज्वला योजना के चूल्हे भी बहुत ही हल्की क्वालिटी के दिए गए है। मौके पर गैस एजेंसी के लोग भी पहुंचे। करताना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाया। वही शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा।।