ब्रेकिंग
MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प...

खिरकिया: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुई विशाल सभा एवं रैली हुई संपन्न 

खिरकिया: दिनांक 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 बी जयंती जिलास्तरीय आयोजन खिरकिया में आयोजित किया गया जिसमें समस्त भीम आर्मी एससी एसटी अनुसूचित जाति जनजाति सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सामाजिक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्य अतिथियों के द्वारा संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

 

कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से खिरकिया में वार्ड क्रमांक 5 अंबेडकर भवन में सभा आयोजित की गई शाम 4:00 बजे से रैली निकालकर खिरकिया शहर के मुख्य चौक चौराहा से होते हुए ।

 

- Install Android App -

छिपावड अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण किया गया समाज के वक्ताओं के द्वारा संवैधानिक माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर बात रखी गई एवं समाज में सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर समाज को एकजुट एवं संगठित होने की बात कही रेली अंबेडकर भवन से होते हुए।

 

शहर के मुख्य मार्ग होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची खिरकिया नगर के सभी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा रैली का पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया शाम 6:00 बजे अंबेडकर चौक रैली पहुंची जहां पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया रैली में पुलिस प्रशासन भारी मात्रा में मौजूद रहा।

 

कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक पदाधिकारी कार्यक्रम में मुख्य sc st युवा अध्यक्ष राहुल पवारे महेंद्र काशिव मेहरा भीम आर्मी संभाग अध्यक्ष भीम आर्मी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कपिल सावनेर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर दोयरे सोहन उमरिया मुरली रंगीले भीम आर्मी खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष करण हीरे भीम आर्मी नगर अध्यक्ष मंगलेश पाण्डेय किरण नरेंद्र आठनेरे पार्षद सुनील खंडेल सुरेंद्र आठनेर पार्षद पार्षद वरिष्ठ समाज सेवी सतीश बिल्लौरे लक्ष्मीनारायण गिनारे प्रतिनिधि अरुण पांडे आनंद किरावर विवेक सावनेर दीपेंद्र पिपारदे जगदीश धार्मिक शशि आठनेरे सुमित बंसल ऋषभ पीपरदे जतिन निकुम सोनू बघेल दीपक मोहे रवि निमोरे सैकड़ो की ताकत में नारीशक्ति एवं सामाजिक संगठन के युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया।