हंडिया।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं मंदिरों व हिंदुओं की संपत्ति को खुलेआम नष्ट किए जाने के विरोध स्वरूप देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है।ऐसे में आज हंडिया में सकल हिंदू समाज के लोगों द्वारा दोपहर 1:00 बजे से सभी दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर बड़ी संख्या में श्री शिव करुणा धाम आश्रम के संत एवं स्थानीय लोगों द्वारा समूचे नगर में एक विशाल रैली निकाली गई।
बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे के साथ ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो के नारो का शोर सुनाई दिया। यह रैली बस स्टैंड हंडिया पर पहुंची जहां पर सभा को संबोधित करते हुए संत आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि जिस तरह खुलेआम बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ पर धरे बैठी है।अगर यही हालत रही तो मजबूरन हमें बड़े आंदोलन का रूप अपनाना पड़ेगा।सरकार को चाहिए कि हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करें।इस दौरान मौजूद संतो वा स्थानीय नागरिकों द्वारा राष्ट्रपति के नाम प्रभारी तहसीलदार शिवांगी बघेल को ज्ञापन सोपा गया।