हरदा। बीती रात टेमागांव रोड़ नांदवा के पास अज्ञात वाहन ओर बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार,झिरन्या ढाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार युवक नवीन पिता दिनेश सेलुकर की घटनास्थल पर हुई मौत हो गई।, टेमागांव चौकी पुलिस ने शव टिमरनी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया,परिजनों को दी सूचना। आज सुबह शव का पीएम होगा।