ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

पारिवारिक विवाद मे गई महिला की जान: आपसी विवाद में पति ने पत्नि को तवा दे मारा हुई मौत

पति पत्नि का रिश्ता विश्वास का होता है और सात जन्मों तक ये चलता है ऐसा कहा जाता है पर वर्तमान हालात में पति पत्नि के विवाद और हत्या के मामले सामने ज्यादा आ रहे है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास।पति पत्नि मे हुआ छोटा सा विवाद इतना बड़ जायेगा की उसमे एक की जान चली गई।एक ऐसी घटना जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के सालमखेड़ी गांव घटित हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पति पत्नि में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से हमला कर दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

- Install Android App -

मामले में पुलिस ने बताया

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 30 वर्षीय संजना मालवीय पति स्वरूप सोलंकी (35 वर्ष) पुत्र गंगाराम सोलंकी है। पुलिस पूछताछ मे पता चला कि घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि स्वरूप ने गुस्से में आकर रसोई में रखे तवे से संजना के सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।