पति पत्नि का रिश्ता विश्वास का होता है और सात जन्मों तक ये चलता है ऐसा कहा जाता है पर वर्तमान हालात में पति पत्नि के विवाद और हत्या के मामले सामने ज्यादा आ रहे है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास।पति पत्नि मे हुआ छोटा सा विवाद इतना बड़ जायेगा की उसमे एक की जान चली गई।एक ऐसी घटना जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के सालमखेड़ी गांव घटित हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पति पत्नि में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से हमला कर दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने बताया
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 30 वर्षीय संजना मालवीय पति स्वरूप सोलंकी (35 वर्ष) पुत्र गंगाराम सोलंकी है। पुलिस पूछताछ मे पता चला कि घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि स्वरूप ने गुस्से में आकर रसोई में रखे तवे से संजना के सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।