महाकाल मंदिर के पास होटल मे पकड़ाए युवक युवती ! मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती के साथ होटल मे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा की पिटाई
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। महाकाल मन्दिर परिसर के करीब की एक होटल में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया। जब बजरंग दल के लोगो ने होटल के एक कमरे में मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को पकड़ा। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।कुल दो युवक और दो युवती शहडोल से उज्जैन पहुंचे थे, जिसमें एक मुस्लिम युवक था।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती 314 नंबर कमरे में पकड़े गए. वहीं एक अन्य हिन्दू युवक युवती दूसरे कमरे में थे।बजरंग दल को सूचना लगी तो होटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ने होटल के कमरे में मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। युवक के मोबाइल में उर्दू, हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी भाषा में लिखे धार्मिक ब्रोशर फ़ोटो व कुछ आपत्तिजनक कुछ ब्रोशर, स्क्रीन शॉट मिले हैं।
पुलिस ने युवक युवतियो को लिया हिरासत में
मामला की सूचना पुलिस तक पहुची। पुलिस ने होटल पहुंचकर चारों युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। अब मामले मे खराकुंवा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। युवक और युवती को थाने ले जाया गया।फिलहाल पुलिस युवतियों के माता-पिता से संपर्क कर रही है।