ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Aadhar Card 2024: 05 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है। जिसका इस्तेमाल भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं में किया जाता है। 2012 में आधार कार्ड की शुरुआत की गई थी, तब से अब तक करोड़ों आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। परंतु जो बच्चा नवजात है जिसकी आयु 5 वर्ष से कम है उन बच्चों के आधार कार्ड बनाने में हमें बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। आधार सेंटर जाकर आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। किस तरह आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं। चलिए जानते हैं।

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI द्वारा 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। बाल आधार कार्ड में बच्चों के अंगूठे का प्रिंट नहीं लिया जाता है, सिर्फ उनकी फोटो ली जाती है। यदि आपने कभी अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाया होगा तो आपको पता होगा इसमें सरकार द्वारा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता है। बाल आधार कार्ड का इस्तेमाल बच्चों के स्कूल एडमिशन एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। बाल आधार कार्ड को 5 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद फिर से अपडेट करना होता है।

बाल आधार कार्ड के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज और पात्रता –

अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आधार संस्था के अंतर्गत अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज एवं निर्धारित की गई पात्रता की जानकारी होनी चाहिए।

- Install Android App -

1. बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चा भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. बाल आधार कार्ड 5 वर्ष या उससे कम आयु वाले बच्चों का ही बनाया जा सकता है।
3. बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
4. बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड होना चाहिए।
5. मोबाइल नंबर
6. कलर पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे बनेगा बाल आधार कार्ड –

बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा लेकिन आप आधार सेंटर जाने से पहले इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं जिससे कि आपको आधार सेंटर पर जाकर लंबी लाइनें का सामना नहीं करना पड़े आज हम आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले।
1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. यहां आपको दिखाई दे रहे बुक एन अपॉइंटमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. तब आपको यहां पर अपने नजदीकी आधार सेंटर का चयन करना होगा जिसे आप अपने एरिया पिन कोड डालकर कर सकते हैं।
4. अब आपको मांगी जा रही सभी जानकारी को भरना है और अपॉइंटमेंट बुक कर लेना है।
5. अपॉइंटमेंट के दौरान बुक की गई तारीख और समय पर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा और अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लेना है।

5 वर्ष के बच्चे का बाल आधार कार्ड बनने के बाद आपको इस 5 साल पूरे होने पर अपडेट करना होता है। क्योंकि इस आधार कार्ड में माता-पिता का फिंगरप्रिंट इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए जब बच्चा 5 साल का हो जाता है। तभी से फिर से आपको आधार सेंटर ले जाकर बच्चों का फिंगरप्रिंट अपडेट करना होगा।