ब्रेकिंग
हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल को कहे अपशब्द !  बघेल हॉस्पिटल से फुटेज मिलने के बावजूद हरदा पुलिस को अभी तक नहीं मिले बदमाश ! 

■ कैथलैब के शुभारंभ कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर क्यों धमकी देने बिना नबर के ओमनी वाहन से पहुंचे दो असामाजिक तत्व !

हरदा:  हरदा के बघेल हॉस्पिटल में बीती 29 मार्च की दरमियानी रात ओमनी बिना नंबर के वाहन में सवार होकर दो बदमाश हॉस्पिटल में घुसे। इस दौरान दोनों ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को अपशब्द कहे। वही हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकी दी। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल को भी अपशब्द कहे। कैथलैब कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बघेल हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी।

इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि ओमनी वाहन में कितने लोग आए थे । वाहन किस रास्ते से आया। और वापस कहाँ गए। पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। लेकिन एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर उन असामाजिक तत्वों का उद्देश्य क्या था?  डिप्टी सीएम को हरदा आने से रोकने उन्हें अपशब्द कहने के पीछे क्या मंशा थी ? और कार्यक्रम को प्रभावित करने के पीछे उनका मकसद क्या था ? ये जांच का विषय बना हुआ है।

फिलहाल इस मामले में हरदा कोतवाली पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

- Install Android App -

घटना के बाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर विशाल सिंह बघेल ने क्या कहा सुनिए उन्हीं की मुंह जुबानी।

 

क्या है मामला – 

हरदा के बघेल हॉस्पिटल में बीती 29 मार्च की दरमियानी रात ओमनी बिना नंबर के वाहन में सवार होकर दो बदमाश हॉस्पिटल में घुसे। इस दौरान दोनों ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को अपशब्द कहे। वही हॉस्पिटल के स्टाफ को धमकी दी। बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल को भी गालियां दी। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल सिंह बघेल बहुत तेज चल रहा है, उसे कह देना कि अपनी हद में रहे, नहीं तो उसकी अकल ठिकाने लगा देंगे। उसको समझा देना नहीं तो जमीन में गाड़ देंगे और बता देंगे कि हम कौन लोग हैं। इधर हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर बघेल ने 30 मार्च के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए। किसी भी प्रकार की उस दिन रात्रि में शिकायत नहीं की।

 

कार्यक्रम होने पश्चात सिटी कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी विजय गोल्या ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

 

क्या कहना है इनका – 

इधर सिटी कोतवाली टी आई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आवेदन की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धमकी देने वाले के ऊपर आगे कार्रवाई करेंगे।