बिग ब्रेकिंग न्यूज़: अवैध मदरसों पर सख्ती के बाद अब इनको मिलने वाली फन्डिग की होगी जांच! सोमवार को देहरादून मे मदरसे के अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही
सरकार ने आदेश दिए कि अवैध रूप से संचालित मदरसों को मिल रहे धन के स्रोत की पूरी जांच की जाए और रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी जाए।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उत्तराखंड। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध रूप से संचालित मदरसों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सरकार को संदेह है कि इन मदरसों को हवाला या दूसरे देशों से फंडिंग मिल रही है, जिसे लेकर व्यापक जांच की तैयारी की जा रही है।
एक सैकड़ा से अधिक मदरसों पर हुई कार्यवाही
प्रदेश में पिछले एक माह से अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान चला जिसमे पूरे प्रदेश में 136 अवैध मदरसों को सील कर दिया है। मदरसों के पास पंजीकरण के वैध दस्तावेज नही थे और न ही उनके संचालन की अनुमति थी।
एक जानकारी के अनुसार पूरे उत्तराखंड में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनकी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। सरकार के पास सिर्फ 450 मदरसे पंजीकृत है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन मदरसों का संचालन कैसे हो रहा है और शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन कहां से आ रहा है ? इसी बात पर सरकार को आशंका है कि इन मदरसों को धर्म की आड़ में हवाला या विदेशी फंडिंग के जरिए आर्थिक मदद दी जा रही है।मुख्यमंत्री धामी ने अवैध मदरसों की फंडिंग की जांच के लिए जिला स्तर पर विशेष कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. कमेटी प्रत्येक मदरसे के दस्तावेज, बैंक खातों और आय-व्यय का पूरा ब्योरा खंगालेगी।
सोमवार को अवैध निर्माण पर कार्यवाही
देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार को सहसपुर में एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण के मामले में सील कर दिया। मदरसे ने बिना किसी अधिकृत अनुमति के एक मंजिल का निर्माण कर लिया था। प्रशासन ने पहले ही इसे नोटिस जारी किया था, लेकिन मदरसा प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा।
एक सैकड़ा से अधिक पर कार्यवाही
उत्तराखंड सरकार अब प्रदेशभर में अवैध संदिग्ध मदरसों की आर्थिक गतिविधियों का ब्योरा इकट्ठा करें प्रदेश में अब तक सील किए गए अवैध मदरसों का विवरण इस प्रकार है।ऊधम सिंह नगर में 64 ,देहरादून में 44,हरिद्वार: 26,पौड़ी गढ़वाल में 02 मदरसे शामिल है । अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रदेश मे अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं- CM पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रदेश में अवैध मदरसों, मजार और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मदरसों का संचालन गंभीर विषय है। इनकी फंडिंग की जांच के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.”