12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को अल्पसंख्यकों के लिए लाभदायक बताया तो विपक्ष ने इसे मुस्लिम नुकसानदायक बताया।
वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को लोकसभा मे वोटिंग से 288-232 के अंतर से पास कर दिया गया!
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली । बहुचर्चित वक़्फ संशोधन बिल पर लोक सभा मे बुधवार को 12 घन्टे से अधिक चली बहस के बाद पास कर दिया गया।
बिल को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने ने पेश किया।इस दौरान उन्होने विपक्ष को जमकर आइना दिखाया।
अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर जमकर लताड़ा
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा, कुछ सदस्यों ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। यह बयान पूरी तरह से गलत है। अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित कोई जगह नहीं है। मैं भी अल्पसंख्यक हूं और हम सभी यहां बिना किसी डर और गर्व के साथ रह रहे हैं.”
भारत मे ही अल्पसंख्यक ज्यादा सुरक्षित है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अल्पसंख्यक भारत में इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि यहां के बहुसंख्यक हिंदू पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं। मुस्लिम, ईसाई, सिख तो छोड़िए, महज 52 हजार की आबादी वाले पारसी जैसे छोटे अल्पसंख्यक समुदाय भी भारत में सुरक्षित हैं और यहां सभी अल्पसंख्यक गर्व के साथ रहते हैं।
पडौसी भी भारत की शरण लेते है।
रिजिजू ने कहा, ‘पड़ोस के देशों में जब भी अल्पसंख्यक समुदाय को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, तो वे हमेशा भारत में शरण लेने आते हैं। जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में ऐसा नहीं है।ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा कहना बहुत, बहुत गलत है. आने वाली पीढ़ियां आपको कभी माफ नहीं करेंगी.’ उन्होंने अपनी बात के समर्थन में दलाई लामा और तिब्बती समुदाय, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, म्यांमार और श्रीलंका के अल्पसंख्यकों का उदाहरण दिया
वक़्फ बिल के नाम से डराया जा रहा-शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराकर वोट बैंक बनाया जा रहा है। देश भर में वक्फ बिल के नाम पर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार बहुत स्पष्ट सिद्धांत पर चलती है कि हम वोट बैंक के लिए कोई कानून नहीं लाएंगे क्योंकि कानून न्याय और लोगों के कल्याण के लिए है.”
आखिर क्यू लाए ये बिल
वक्फ संशोधन विधेयक लाने की जरूरत पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ‘2014 में चुनाव होने थे और 2013 में तुष्टीकरण के उद्देश्य से रातों-रात वक्फ कानून बना दिया गया. नतीजतन, चुनाव से महज 25 दिन पहले दिल्ली के लुटियन जोन में 123 संपत्तियां वक्फ को सौंप दी गईं.”
क्या बोले विपक्ष के नेता
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विधेयक की आलोचना करते हुए इसे जनविरोधी बताया।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि यह विधेयक दुनिया को गलत संदेश देगा और देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाएगा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक की एक प्रति फाड़कर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में वक्फ बिल को एक हथियार बताया। जिसका उद्देश्य मुसलमानों को हाशिए पर डालना और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पना है।.’
(एजेंसी पीटीआई)