ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

AIIMS में भर्ती हुईं विजय लक्ष्मी साधो, BJP ने पूछा-इंदौर में इलाज नहीं हो सकता था क्या ?

इंदौर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी राज्य में शासित कांग्रेस के हर फैसले और कार्यप्रणाली पर पर नजर बनाए हुए है। हाल ही में कमलनाथ सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के हाथ में हल्के फ्रैक्चर के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पूछा है कि एसा कौन सा इलाज था जो इंदौर में नहीं हो सकता था।

सत्ता में आने के बाद से सरकारी खर्च कम किए जाने का दम भर रही प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर अब वीआईपी होने के आरोप लग रहे हैं। बता दें कि साधो इंदौर में एक कार्यक्रम के बाद पैर फिसल जाने की वजह से गिर गई थीं जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। हल्के फ्रैक्चर की जानकारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने खुद अपना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर के दी. मंत्री साधो ने कहा कि ‘मैं ठीक ठाक हूं भइया, मुझे कुछ नही हुआ है। मामूली सा फ्रैक्चर है ठीक हो जाएगा।

बीजेपी ने उठाए सवाल

- Install Android App -

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ‘आदरणीय मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं के साथ जरूर यह सवाल उठता है मध्य प्रदेश में तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, चाहे वह कस्बा हो या शहर, और इंदौर तो वह शहर है जहां डेडीकेटेड ग्रीन कॉरिडोर बनाकर देहदान करने वालों के अंग प्रत्यारोपण का भी काम होता है। तो कम से कम मध्य प्रदेश को बदनाम करने का काम ना करें। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य की सुविधाएं भरपूर हैं और इंदौर जैसे महानगर में तो आसपास के प्रांत के लोग इलाज कराने आते हैं।’

कांग्रेस ने की बीजेपी नेता के बयान की निंदा

राज्य में शासित कांग्रेस सरकार में विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ‘जब विषय स्वास्थ्य का आता है तो उसमें कभी भी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। हमने देखा अरुण जेटली अमेरिका गए इलाज के लिए लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि देश कैसे चलेगा। जब बात स्वास्थ्य की है तो जो उनके परिवार को ठीक लगे सबको स्वीकार करना चाहिए अगर विजयलक्ष्मी साधो कहीं भी गई हों तो बीजेपी के लोगों यह कहना चाहिए कि वह जल्दी स्वस्थ हों।