ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

हरदा: सेन समाज सहित सर्व समाज ने जिलाधीश से मुलाकात की सौंपा ज्ञापन, दुष्कर्म के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी, फांसी की सजा देने की मांग की!

हरदा। छिपाबड़ थाना क्षेत्र में हुई मासूम बालिका के साथ जो घटना हुई । जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। बालिका के साथ दरिंदे युवक ने जो कृत्य किया है। उससे सभी समाज में रोष व्याप्त है। आरोपी को फांसी की मांग हरदा जिले सहित देवास नर्मदापुरम इंदौर सहित अन्य जिलों में सेन समाज के अपने अपने जिले में लोग सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कर रहे है।

आज हरदा जिला मुख्यालय पर सर्व सेन समाज, सहित सर्व समाज के पदाधिकारी स्थानीय विधायक डॉ. आर.के. दोगने के साथ कलेक्टर आदित्य सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन देकर छीपाबड़ थाना के अंतर्गत घणित घटना सर्व सेन समाज की मासूम बच्ची के साथ घटित हुई है।

उसके संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है व जल्द से जल्द पकड़कर उसे फांसी की सजा देने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष निलेश सेन व हरदा की समस्त समाज के पदाधिकारियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता हेतु मांग की गई है।

जिस पर विधायक श्री दोगने द्वारा विधायक निधी के माध्यम से 20000/- पीडित परिवार को प्रदान किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही की गई। वहीं कलेक्टर महोदय हरदा से भी आवेदन पत्र के माध्यम से पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही गई।

, जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती रानू दशरथ पटेल, जनपद अध्यक्ष खिरकिया, सर्व ब्राह्मण समाज से ओमप्रकाश पुरोहित, लोकेश शर्मा, दीपक शुक्ला, अखिलेश पाराशर, रोहित तिवारी, सिंधी समाज अध्यक्ष तोलाराम असरानी, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत, कर्णी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत, राजेश पटेल गोयत (पूर्व जाट समाज अध्यक्ष), राहुल पटेल देवास, अनिल मेहरिया, विश्नोई समाज सदस्य सुरेन्द्र विश्नोई, अनिल विश्नोई (खेड़ा), कीर समाज अध्यक्ष संतोष नायर, मुस्लिम समाज से मुन्ना पटेल, दशरथ पटेल, यादव समाज सदस्य शैलेन्द्र यादव, बघेल समाज से प्रमोद बघेल (हिवाला). कहार समाज से कपिल सांकले एवं सर्व सेन समाज के जिला पदाधिकारीगण राधेश्याम सेन, राकेश जांगरे, आलोक कुशवाह, गणेश श्रीवास, शुभम सेन (खिरकिया), डॉ. रमेश चतुरकर, जगदीश मालवीय (टिमरनी), रमेश वर्मा (जिनवान्या), आयुष सेन, सचिन सेन सहित सर्व सेन समाज के जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे एवं सभी समाज के पदाधिकारीगण व सामाजिक बन्धुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष निलेश सेन द्वारा सर्व सेन समाज के सामाजिक बन्धुओं से अपील की गई है कि वे आरोपी की गिरफ्तारी में शासन व प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं शांति बनाये रखें।

- Install Android App -

हरदा जिले की आज की ताजा खबरे देखे। क्लिक करे

=====================

============================ https://makdaiexpress24.com/a-fine-of-rs-5500-was-imposed-on-the-operator-of-harda-public-service-center-khirkiya/