ब्रेकिंग
बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

Astro News : शनि की उल्टी चाल से खुलेगा बंद किस्मत का ताला, जानिए किन राशियों के लिए शनि हो रहे शुभ फलदायी

अभी 30 जून 2024 से शनि की उल्टी चाल वक्री शुरू होगी और यह एक राशि में ढाई साल तक रहने वाले शनि देव इन राशियोंको शुभ फल प्रदान करेंगे इसके बाद 15 नंबवर को शनि मार्गी होगे जिससे कुछ राशियों की परेशानी होगी।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ज्योतिष। शनि नाम सुनते ही लोगो मंे भय आ जाता है जबकि शनि न्याय प्रिय ग्रह है जो मानव के उसके कर्मो के अनुसार फल देते है। शनि की दृष्टि या दशा में अधिकतर लोगो के काम बिगड़ते है तो वह पूर्व में किए किसी कर्म के कारण होता है।इसके बाद भी शनि की दशा जब उतरती है तो वह सभी प्रकार के शुभफल प्रदान करती है।

- Install Android App -

किनके लिए शनि हो रही शुभ फलदायी

अभी 30 जून 2024 से शनि की उल्टी चाल वक्री शुरू होगी और यह एक राशि में ढाई साल तक रहने वाले शनि देव इन राशियोंको शुभ फल प्रदान करेंगे इसके बाद 15 नंबवर को शनि मार्गी होगे जिससे कुछ राशियों की परेशानी होगी।अब जानते है किनके लिए शनि हो रही शुभ फलदायी। नंबर 1 पर है मेष राशि शनि की वक्री चाल से आपकी मनोकामनाए पूरी होगी अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको प्रमोशन होगा सकता हैं। आकस्मिक धनलाभ होगा। परिवार में खुशखबरी आयेगी। संतान का ध्यान रखें उनका लक्ष्य के प्रति सचेत कराए। इसके बाद नंबर 2 पर है कुंभ राशि इनका भाग्य पूरा साथ देगा पूर्व के अधूरे कार्य पूरे होगें। किसी पुरानी बिमारी का अंत होगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं आपके बिजनेस में सफलताएं मिलेगी। नंबर 3 पर है मकर राशि आपके आथर््िाक स्थिति में विशेष सुधार होगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार के विवादो का निपटान होगा। व्यर्थ के खर्चो से मुक्त होकर अच्छी जगह पर अपना रुपया इनवेस्ट करंे अधिक फायदा हो सकता हैं। हम किसी भी राशि के फलादेश का दावा नही करते हैं यह सब ग्रह नक्षत्रों के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता हैं आप किसी अच्छे ज्योतिषी संपर्क कर इस बारे में चर्चा कर सकते है।