ब्रेकिंग
सिराली: अब छात्राओं को नहीं होगी कोई परेशानी "स्वच्छता ही सेवा अभियान" में छात्राओं को मिली सौगात अब पानी की बूंद बूंद को तरसेगा पाकिस्तान भारत ने भेजा नोटिस हरदा छिपाबड़: पुरानी रंजिश में खिरकिया निवासी रोहित ठाकुर पर धारदार हथियार से आरोपी युवकों ने किया ब... हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमित... बीजेपी कार्यकर्ता का घर हुआ चोरी, मौके पर खाली प्लाट पुलिस थाने में की शिकायत , नही हुई कार्यवाही!  Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह...

ATM Card रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब कैश निकालने से साथ कर सकते हैं ये जरुरी काम, जानें

ATM Card : अगर आप एटीएम ( Automated Teller Machine ) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। एटीएम ( ATM ) एक कंप्यूटराइज्ड मशीन है। इसके द्वारा ग्राहक बैंक में आए बिना ही अपने खाते से पैसा औऱ डिटेल आदि निकाल सकते हैं। आपको शायद ही मालूम हो कि एटीएम मशीन से कैश निकालने के अलावा काफी और भी गैर फाइनेंशियली लेनदेन होते हैं। यही वजह है कि ग्राहकों की संख्या कम होने के वाबजूद भी काफी से बैंक एटीएम ब्राचेंस खोल रहे हैं। चलिए एटीएम से जुडें 10 कामों के बारे में डिटेल से जानते हैं।

ATM Card

ATM Card
ATM Card

एटीएम से कर सकते हैं ये जरुरी काम

घर बैठे बुक कर सकते हैं ऑर्डर

वहीं आप किसी भी ब्रांच में जाएं बिना ही आप चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए बस अपना रजिस्ट्रड एड्रेस बदलना याद रखें क्यों कि चेक बुक दिए गए पते पर भेजी जाएगी।

मोबाइल बैंकिंग के लिए करें रजिस्ट्रेशन

ATM ( Automated Teller Machine ) के द्वारा आप अपने लिए मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ATM से बदलें पिन

आप किसी भी ATM ( Automated Teller Machine ) में अपने डेबिट कार्ड का पिन बदल सकते हैं। रेगुलर अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलने के लिए इस सर्विस का इस्तेमाल करें।

लिमिट से अधिक पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज

- Install Android App -

आपको बता दें बैंक अपनी सीमा से अधिक गैर फाइनेंशियली लेन-देन शुल्क लेते हैं। HDFC बैंक में लिमिट से अधिक गैर फाइनेंशियली लेनदेन पर 8.50 रुपये के साथ लागू टैक्स लगेगा। वहीं ICICI बैंक में सभी गैर फाइनेंशियली लेनदेन फ्री है। जबकि SBI ग्राहकों से लागू GST दरों के अलावा लिमिट से ज्यादा लेनदेन करने पर एटीएम ( Automated Teller Machine ) चार्ज 5 रुपये और दूसरे बैंक एटीएम ( ATM Card ) चार्ज 8 रुपये का शुल्क लगेगा।

खाते की मिलती है जानकारी

एटीएम ( Automated Teller Machine ) के द्वारा आप अपने खाती की बाकी की रकम और अपने खाते के पिछले कुछ लेनदेन का एक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। ये स्टेटमेंट आपको खाते में करीब 10 लेनदेनों की पूरी जानकारी देता है।

खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा

एटीएम ( Automated Teller Machine ) के द्वारा आप अपने एक खाते से दूसरे खाते में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें एक एटीएम ( ATM Card ) से लगभग 16 खातों में पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है।

एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भेजे कैश

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक एक डेबिट कार्ड ( ATM Debit Card ) से दूसरे डेबिट कार्ड में कैश भेजने की सुविधा देता है। ये एक प्रकार से मुफ्त सेवा है। इसमें आप हर रोज तकरीबन 40 हजार रुपये कैश के रूप में भेज सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना एटीएम कार्ड ( ATM Card ) और ट्रांसफर करने वाले का एटीएम ( Automated Teller Machine ) कार्ड चाहिए होता है।

क्रेडिट कार्ड का भी कर सकते हैं पेमेंट

इसके अलावा किसी भी क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के बिल का भुगतान करने के लिए एटीएम ( ATM Card ) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेपेर लेस पेमेंट कर सकते हैं।

किसी भी पॉलिसी का कर सकते हैं पेमेंट

आप अपने किसी भी बैंक के ATM का इस्तेमाल करके अपनी पॉलिसी का पेमेंट कर सकते हैं। LIC, HDFC Life और SBI जैसे बीमाकर्ताओं ने एटीएम ( Automated Teller Machine ) के द्वारा प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा के लिए बैंकों के साथ में एग्रीमेंट किया है। इसके लिए सिर्फ पॉलिसी नंबर अपने पास में रखें।