भारत सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मुक्त स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों को शामिल किया गया है जिनका ₹500000 का सालाना स्वास्थ्य बीमा भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है गरीब व्यक्ति जिनके पास आयुष्मान कार्ड है किसी भी आयुष्मान धारी अस्पताल में जाकर अपना ₹500000 तक का मुक्त उपचार कर सकते हैं इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं और आयुष्मान कार्ड कहां बनवा सकते हैं सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं।
आयुष्मान भारत योजना 2024 –
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का है इस योजना के अंतर्गत देश के करीब 80 करोड लोगों को लाभान्वित किया जाता है इस योजना के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवा जाते हैं जिन व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होता है वह किसी भी आयुष्मान पात्रता धारी अस्पताल में जाकर अपनी बीमारी का उपचार कर सकते हैं भारत सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 1500 से अधिक बीमारियों के उपचार की सुविधा प्रदान की है अपने नजदीकी आयुष्मान पात्रता आधारित अस्पताल में जाकर आप इन बीमारियों का उपचार कर सकते हैं।
ऐसे व्यक्ति जो गरीब है और अपने लिए महंगे उपचार की सुविधा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं उन सभी लोगों के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है इस योजना में लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा भारत सरकार केवल उन्हीं लोगों का आयुष्मान कार्ड बनती है जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक पात्रता सूची में पाया जाता है तो चलिए जानते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी पात्रता क्या है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्रता –
- योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति भारत का निवासी होना अनिवार्य है यह योजना केवल भारत देश के लोगों के लिए शुरू की गई है।
- 5 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।
- गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का होना अनिवार्य है।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करना चाहिए।
- बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
- आयकर दाता और सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं –
अगर आप भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई पात्रता सूची में आते हैं तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा जहां पर आप आधार कार्ड और राशन कार्ड के जरिए अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं अगर आप घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर आपको जरूरी जानकारी को भरकर अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी जैसे डॉक्यूमेंट को अपलोड करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।