ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

Bajaj Platina 110 ABS : बाजार में धांसू लुक आई ये बाइक, कम कीमत में देती है जबरजस्त फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) देश में आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने वाली प्रमुख कम्पनी बन गयी है ! इसके पास एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद है कंपनी के पास में एक बाइक बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina 110 ABS ) भी है जो अपनी बेहतरीन रेंज के लिए जानी जाती है यह बाइक अपने सेगमेंट की एकमात्र Anti Lock Braking System वाली बाइक है जो कम बजट में बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है ! ऐसे में आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और माइलेज से जुडी जानकारी जान लेते है !

Bajaj Platina 110 ABS

बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) बाइक बजाज प्लेटिना की कीमत की बात करे तो इसके टॉप वेरिएंट की शुरूआती कीमत 72,224 रुपये है ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 88,058 रूपये तक हो जाती है ! बाइक बजाज प्लेटिना ( बजाज Platina 110 ABS ) इसके अलावा आप इस बाइक को केश पेमेंट के जरिए भी खरीद सकते है आपको बता दे, इसके लिए 88 हजार रूपये रूपये का बनाना होगा और गर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप 8 हजार रूपये तक देने होंगे !

जानिए बजाज Platina 110 ABS Finance Plan

- Install Android App -

बाइक बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina 110 ABS ) प्लान की बात की बात करे तो इसे खरीदने के लिए आपको 8 हजार रूपये का डाउन पेमेंट देना होगा इसके साथ आप मंथली EMI भी भर सकते है और ऑनलाइन फाइंनेस की बात करे तो 9.7 % वार्षिक ब्याज की दर से 80,058 रुपये का लोन ले सकते है ! इसके बाद में आपको 3 साल की अवधि के लिए हर महीने 2,572 रुपये की मंथली EMI के रूप में देने होंगे !

Bajaj Platina 110 ABS इंजन

बाइक बजाज प्लेटिना ( बजाज Platina 110 ABS ) में आपको 115.45 cc single cylinder का इंजन दिया गया है जो 8.60 ps की अधिकतम पॉवर और 9.81 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 4 speed gearbox का विकल्प भी दिया गया है !

बजाज Platina 110 एबीएस के माइलेज की बात करे तो यह 84 किलोमीटर की माइलेज देती है और यह ARAI द्वारा प्रमाणित है इसके अलावा इसमें आपको ब्रैकिंग सिस्टम मिल जाता है ! इसके Disc brake in front wheel and drum brake in rear wheel का सिस्टम दिया गया है जिसके साथ बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) मिलता है !