ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

Balaghat News: खेलने के दौरान 5 बच्चों ने खाए रतनजोत के फल हुए बीमार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट। बच्चों का जरा सा ध्यान चूक जाए तो वे खेलने के दौरान ऐसा कुछ कर लेते है कि उनकी ही जान पर बन आती है। परिजन फिर उन्हे लेकर अस्पताल की दौड़ पड़ते है। जिले के भरवेली के ग्राम भानपुर खेल के दौरान बच्चों ने रतनजोत के फल खा लिए बाद मे जब उल्टी होने लगी तो परिजनों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार किया जा रहा है।

- Install Android App -

भानपुर गांव के बच्चे नाले किनारेर् इंट भट्टा के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वही पर लगे रतनजोत के पेड़ से फल तोड़कर खा लिए। खेलने के बाद जब बच्चें घर लौटे तो उन्हे उल्टियां होने लगी जब परिजनों ने पूछ कुछ खाया तो नही उन्होने बताया कि रतनजोत के फल खाए थे। परेशान परिजन तत्काल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में आदर्श पिता दुर्योधन नान्हे 13 वर्ष, आदेश पिता महेश धवरे 12 वर्ष, पीयूष पिता नंदकिशोर डोंगरे 12 वर्ष, आराधना डोंगरे 5 वर्ष सभी निवासी भानपुर, नितिन पिता कमलेश खाण्डेकर 9 वर्ष निवासी केरा थाना वारासिवनी का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं।