ब्रेकिंग
MP BIG News: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 5 युवकों की मौत। परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट...

Betul बैतूल फिर हुआ शर्मसार: आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाया पीटा ,ताबड़तोड़ बरसाए बेल्ट, वीडियो हुआ वायरल

भोपाल/ बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी समाज के ऊपर लगातार अन्याय अत्याचार हो रहे। दुर्भाग्य कहे की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद राजनीतिक सत्ता पक्ष से जुड़े लोग गरीब आदिवासियों पर आए दिन अत्याचार कर रहे। दो दिन पहले ही एक आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर मारपीट करने का विडियो सामने आया था। फिर बीते कल एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे आप देख सकते हो की किस प्रकार कुछ युवकों के द्वारा एक आदिवासी युवक को नग्न कर कमरे के अंदर उल्टा लटका कर बेरहमी से मारपीट की जा रही ।

- Install Android App -

हालांकि ये वीडियो तीन महीने पहले का बताया गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आशीष परते कोतवाली थाना इलाके के बासपानी में रहता है। उसके साथ यह घटना 15 नवंबर को घटी।
बताया जाता है की मारपीट करने वाले युवक बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथियों ने उसे घर से लाकर एक कमरे में बंधक बना लिया था।
उसके बाद उसे नग्न कर उल्टा लटकाया फिर. आरोपियों ने उसे लकड़ी, बेल्ट और चप्पल से मारा।. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट का न केवल वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। पीड़ित युवक का कहना हैं कि मारपीट करने वाले युवकों  ने पशु तस्करी की शंका में मारपीट की ओर बोले हफ्ता लगेगा।
आशीष ने बदमाश के डर से उसकी शिकायत न पुलिस को की, न घरवालों को बताया।
इस मामले में बवाल उस वक्त मचा, जब पीड़ित की पिटाई का वीडियो उसके परिजनों और आदिवासी समाज के लोगों ने देखा। वे आशीष को आनन-फानन में कोतवाली ले गए और एफआईआर दर्ज कराई।

इस मामले पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।