ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

BFF श्रिला की शादी में दीपिका ने चुराई सारी लाइमलाइट, तस्वीरों में दिखा खूबसूरत अंदाज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में पति रणवीर संग श्रीलंका गई थी। एेसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों हनीमून सैलिब्रेट करने गए है। लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आईं है, जिसने सारे कयास झूठे साबित कर दिए है। दरअसल, दीपिका अपनी करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने श्रीलंका पहुंची थीं।

- Install Android App -

बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने इस शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दीपिका भी नजर आ रही हैं। दीपिका की दोस्त श्रिला राव ने श्रीलंका में विला बेनटोटा में बीच वेडिंग की। दीपिका को इन तस्वीरों में श्रिला को तैयार करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

बता दें कि सब्यासाची ने श्रिला की शादी के लिए आउटफिट तैयार किए हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों पर खूब सारे लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं।हालांकि, कुछ लोगों ने इस बात की आलोचना की कि एक तस्वीर में दुल्हन को ब्लर कर दिया गया है जबकि दीपिका हर तस्वीर में फोकस में रखी गई हैं। सफेद रंग की साड़ी और एम्बेलिशड ब्लाउज में दीपिका बेहद खूबसूरत ब्राइडमेड लग रही हैं।