हरदा : जिले के ग्राम झाड़पा में गुर्जर समाज के मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए प्रस्तावित मांगलिक भवन का गुरुवार को विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह मांग लंबे समय से समाजजनों द्वारा की जा रही थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम के सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे भविष्य में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक आयोजनों को एक स्थायी स्थान मिलेगा।
मांगलिक भवन निर्माण हेतु समाज के दानदाताओं द्वारा कुल 75 डिसमिल भूमि दान की गई, जिसमें
रामकृष्ण पिता मांगीलाल गुर्जर – 25 डिसमिल
गोपाल पिता मांगीलाल गुर्जर – 25 डिसमिल
हरिशंकर पिता कांताप्रसाद गुर्जर – 25 डिसमिल इसके अतिरिक्त मांगलिक भवन तक सुगम आवागमन के लिए रामजीवन जी, राजेंद्र जी, दिनेश जी एवं सुरेश जी पटेल द्वारा रास्ता प्रदान किया गया, जिससे भवन तक पहुंचना आसान होगी।
कार्यक्रम के अंत में समाजजनों ने दानदाताओं का सम्मानपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत सामाजिक धरोहर सिद्ध होगा। भूमि पूजन के साथ ही ग्राम झाड़पा में सामाजिक एकता, सहयोग और विकास की नई शुरुआत मानी जा रही है।

