ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

Bhopal Crime : दिन दहाड़े सड़क पर महिला से मारपीट, थाने में नही लिखी FIR, पीढ़िता को भगाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।कोलार इलाके में हुई घटना कोलार में रहने वाली एक महिला का है। उसके साथ एक युवक ने सड़क पर मारपीट कर दी। जब महिला थाने एफआइआर दर्ज कराने पहुंची तो उसकी शिकायत पर पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध मानते हुए एनसीआर काटकर उसे थाने से टरका दिया। ऐसे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले में आला अधिकारी थाना पुलिस से सवाल जबाव कर रहे हैं।गौरव नगर कोलार रोड निवासी मनीषा पाटिल घरेलू काम करती है। वह छह सितंबर को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने स्कूटर पर अपने एक परिचित को लेकर जा रही थी। रास्ते में गड्डा आया तो उन्होंने अपने स्कूटर की रफ्तार को कम कर लिया था। उसी समय उनको लगा कि किसी कुछ फेंककर मारा , जो उनके गाल पर आकर लगा। इससे मनीषा की गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। तभी एक युवक शराब के नशे में आया और उसने महिला से मारपीट करना शुरु कर दी। मनीषा ने मदद के लिए लोगों से शोर मचाया तो आरोपित ने उनका मुंह दबा दिया। कुछ लोग महिला की मदद के लिए आगे बढ़े तो आरोपित खेत की तरफ भाग गया। बाद में महिला अपने पति को साथ लेकर कोलार थाने मामले की रिपोर्ट कराने पहुंची। महिला की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने के स्थान पर पुलिस ने एनसीआर काटकर उसे रवाना कर दिया। जबकि पुलिस ने उनका मेडिकल भी कराया था।