भोपाल; दिनांक 4 नवंबर को आवेदक मुकेश दनके निवासी पंचशील नगर भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, भोपाल को शिकायत की गयी कि उसके पिता का गत माह निधन हो गया है एवं उसके पिताजी का पेंशन प्रकरण माता जी के नाम करने के लिए नगर निगम भोपाल कार्यालय माता मंदिर चौराहा स्थित पेंशन कार्यालय में पदस्थ दौलत कुमार द्वारा ₹5000 की रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
आवेदक के द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन पर सही पाए जाने पर दौलत कुमार,लिपिक ,पेंशन शाखा नगर निगम माता मंदिर भोपाल के विरुद्ध धारा 7 पी सी एक्ट 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध कर निरीक्षक उमा कुशवाह के नेतृत्व में आज दिनांक को आरोपी दौलत कुमार धोसले प्रभारी लिपिक पेंशन शाखा नगर निगम कार्यालय माता मंदिर भोपाल को आवेदक से 3000/ रु की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रैप की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
ट्रैप टीम में संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक उमा कुशवाह ट्रैप अधिकारी, प्रधान आरक्षक गण नेहा परदेशी, बृज बिहारी पांडे, राजेंद्र पावन, मुकेश पटेल शामिल रहे ।