भोपाल में आनलाइन कर्ज के जाल में फंसे विश्वकर्मा दंपती द्वारा दो बच्चों समेत आत्महत्या कर लेने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई|
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल |कर्ज के बोेझ में दबे परिवार को धमकियां मिलनेे केे बाद दबाब में पूरे परिवार की मौत ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया|मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नेे इस पर विचार के लिए विशेष बैठक आहुुत की। तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को आनलाइन कर्ज के जाल में फंसाने वाले अवैध एप प्रतिबंधित कराने की केंद्र सरकार से सिफारिश की जाएगी। मध्य प्रदेश पुलिस ऐसे एप को चिह्नित कर उनकी सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय को देगी। यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके आवास पर सुबह हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में पुलिस एवं राज्य गृह विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। भोपाल में आनलाइन कर्ज के जाल में फंसे विश्वकर्मा दंपती द्वारा दो बच्चों समेत आत्महत्या कर लेने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी।