ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

Bhopal News : कन्या भोज के बहाने दो मासूम बालिकाओ का अपहरण पुलिस को नही मिला कोई सुराग

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या भोजन कराया जाता है | जहां कन्याभोज कराने वाले परिवार अपने आस पास के परिवारो की एक वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की कन्याओ को विशेष रुप से पूजन कर उन्हे आदर सम्मान के साथ भोजन के बाद दक्षिणा दी जाती है। मगर अपराधियों ने इस त्यौहार की आड़ में हरकत करने मेें नही चूके। बताया जा रहा है – कि एक महिला ने दो बच्चियों का कन्याभोज कराने के बहाने अपने साथ ले गई | ओर बच्चियां जब घर लौटकर नही आई तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। लेकिन पुलिस को बच्चियां का अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। सिर्फ सीसीटीवी फुटेज में महिला नजर आई है। जिसे शहर के सभी थानों में भेज दिया गया है।
शहर के व्यस्तम क्षेत्र पीरगेट कफ्रयू वाली माता मंदिर के पास से एक 8 वर्ष दूसरी 1 वर्ष की बालिका का अपहरण एक महिला द्वारा किया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है | पुलिस ने बताया कि मुकेश आदिवासी रतलाम का रहने वाला है | जो कोहेफिजा थाने के पास ओवर ब्रिज के नीचे झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहता है। मुकेश के परिवार में उसकी पत्नी ओर दो बेटे और दो बेटियां है। शिकायत मे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मुकेश मजदूरी करने चला गया और उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर सुबह करीब नौ बजे पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता के मंदिर के पास आकर बैठ गई थी। जहां उन्हे नवरात्रि पर भोजन आदि मिल जाता था। शनिवार की सुबह 10.30 बजे एक अज्ञात महिला लगभग 40 वर्ष की लक्ष्मी के पास आकर बोली आज सप्तमी आपकी बेटियो का पास ही मे भोजन कराना चाहती हूं। इस लक्ष्मी के उसे बच्चियां ले जाने का कह दिया और महिला आठ वर्षीय काजल और एक वर्ष की दीपावली को अपने साथ ले गई। लक्ष्मी वहां काफी देर तक बैठी रही लेकिन अपनी बच्चियों को आता नही देखा तो उसे चिंता हुई ओर उसने पति को घटना की जानकारी दी उन्होने दोना बच्चियों को खोजने का प्रयास किया मगर कोई जानकारी नही मिली। परेशान पति पत्नि ने थाने में बच्चियो के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

- Install Android App -

सीसीटीवी में नजर आई महिला –

पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आस पास के सीसीटीवी फूटेज चेक किए तो महिला मोती मस्जिद के पास ई रिक्शा में बैठकर रेत घाट तक गई । वही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में महिला एक युवती के साथ भी नजर आई । पुलिस की टीम बच्चियों को खोजने में लगी हुई है।