भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के वर्षो पुराने भवन अपनी बदहाली पर आसू बहा रहे है। कई भवन जर्जर हो गए। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं देते । ऐसा ही एक हादसा गुरुवार दोपहर भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में हुआ। यहां एक सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे और शिक्षक घायल हो गये. बताया जा रहा है कि स्कूल भवन काफी समय से जर्जर हालत में था और हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी. इसके बावजूद बिल्डिंग में कक्षाएं लग रही थीं।
रामनगर स्थित शासकीय एमएस स्कूल लंबे समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया था। फिर भी यहां कक्षाएं संचालित हो रही थीं। 29 दिसंबर को भी यहां क्लास चल रही थी, जिसमें बच्चे पढ़ रहे थे. इसी बीच दोपहर 2.15 बजे छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे दो बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गये।