भोपाल : मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने बीते दिनों हेल्प लाइन नंबर जारी किया था की कोई भी पटवारी किसान से काम के बदले रिश्वत की मांग करे तो तुरंत शिकायत करे। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सतना मझगवां तहसील के तुर्रा गांव में सामने आया जहा गांव के किसानों से सीमांकन के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन पटवारी श्यामले सिंह ने तुर्रा गांव निवासी किसानों से सीमांकन के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। लेकिन सीमांकन की रिपोर्ट नहीं दी थी और शेष जमीन का सीमांकन भी नहीं कर रहा था।
इस दौरान पटवारी का तबादला अन्य पटवारी हल्के में हो किसान उससे सीमांकन रिपोर्ट की लगातार मांग कर रहे थे। दिसंबर में पटवारी ने किसानों से पांच लाख रुपए की रिश्वत माग ली। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया उसके बाद जिला कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए पटवारी के निलंबित करने के आदेश दिए। और आज पटवारी को निलंबित कर दिया।