सभी श्रद्धालु सुरक्षित, सामान जलकर खाक हुआ, कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुजरात सरकार से संपर्क कर राहत पहुंचाई
मकड़ाई समाचार भोपाल। नर्मदा परिक्रमा के लिए हरदा के रहटगॉव से 56 लोगों को लेकर निकली बस गुजरात के द्वारका में शनिवार शाम 7 बजे अचानक आग की चपेट में आ गई। हादसे के समय परिक्रमा वासी नाव से द्वारका दर्शन के लिए गये थे। मकड़ाई समाचार को जानकारी देते हुए यात्रा संचालक विष्णु वर्मा ने बताया कि माँ नर्मदा की कृपा से कोई जनहानी नही हुई। सभी यात्री सुरक्षित है। आग लगने से 3 लाख 93 हजार यात्रियों से जो किराया लिया था वह ओर 1 लाख रुपये मेरा केस जलकर राख हो गया। बस इंदौर की थी जो किराये से ली थी। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने घटना की सूचना मिलते ही गुजरात सरकार से संपर्क कर प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई तथा उनके हरदा लौटने का इंतजाम किया। उन्होंने हादसे में सभी लोगों के सुरक्षित रहने को मां नर्मदा की कृपा बताते हुए संतोष जताया।
आज कमल पटेल प्रदेश की जबलपुर के प्रवास पर थे तब उन्हें एक कार्यकर्ता द्वारा फोन पर बताया गया कि गुजरात के द्वारिका में 56 नर्मदा परिक्रमा वासी संकट में फंस गए हैं। परिक्रमा वासियों को लेकर गई बस अचानक आग लगने से स्वाहा हो गई है। बस से हरदा जिले के करीब आधा दर्जन गांवों के लोग परिक्रमा के लिए निकले हैं। घटना के समय यह सभी परिक्रमा पथिक नाव से भेंट द्वारका दर्शन के लिए गये थे, बस चालक उसमें मरम्मत का काम करा रहा था तभी उसमें आग लग गई जिससे बस में रखा परिक्रमावासियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। मंत्री पटेल ने तपाक से फोन पर पूछा कि बाकी तो ठीक है, कोई जनहानि तो नहीं हुई ना कार्यकर्ता ने वहां से कहा कि नहीं कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी सुरक्षित हैं इस पर मंत्री ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा है कि आप सब सकुशल है ।आप लोग चिंता ना करें मैं बाकी की व्यवस्था करवाता हूं। *कार्यकर्ता का फोन कटने के पश्चात मंत्री कमल पटेल ने तत्परता दिखाते हुए गुजरात सरकार के परिवहन मंत्री से बातचीत कर नर्मदा परिक्रमा वासियों को सकुशल हरदा भिजवाने की व्यवस्था कर रहे है।