Top News panjab : पंजाब के पटियाला में तनाव की स्थिति है। दरअसल, शिवसेना यहां खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाल रही थी। शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता जब खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जा रहे थे, तभी कुछ सिखों ने हमला कर दिया। हाथों में तलवारें लहराते हुए आए इन सिखों का कहना था कि वे खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाने देंगे। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात काबू करने के लिए हवाई फायर किए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एसएचओ के घायल होने की सूचना है। घरों छतों से बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकात है कि लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी और पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग को इसकी भनक नहीं लगी। अब तक कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं। एक शख्स के हाथ में तलवार लगी है। पुलिस का दावा है कि हालात काबू में हैं।
ब्रेकिंग