मकड़ाई समाचार हरदा/टिमरनी। हरदा जिले के टिमरनी नगर के पास सोडलपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा बाइक सवार को बचाने में हो गया। बताया गया है कि बाइक को बचाने में लोहे से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें ड्राइवर और क्लीनर सहित 3 की मौत हो गई जबकि एक गंभीर बताया जा रहा है। घटना बहुत ही भयानक हुई। मौके पर लोगो की भारी भीड़ लग गई।
हादसे में ट्रक ड्राइवर नितेश मीणा (30 वर्ष) निवासी बरखेड़ी जिला भोपाल, हेल्पर अभिषेक उर्फ छोटू 28 पचोरा थाना नसरुल्लागंज, सिवनी मालवा तहसील के गांगिया निवासी सरस्वती पिता निर्भय सिंह (17 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, मृतक बालिका का भाई अंकुल पिता निर्मल (20 वर्ष) निवासी गांगिया गंभीर घायल हैं। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि हादसे में बालिका सहित ड्राइवर व हेल्पर की मौत हुई है। हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद टिमरनी में लगा स्वागत द्वार भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पहुंचकर तीनो के शव को अस्पताल भिजवाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच चल रही थी।