ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

Big Breaking News : जनपद सीईओ के घर छापा, ईडी की टीम ने दी दबिश

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैकुंठपुर : डीएमएफ के माध्यम से लोगों को पहली बार प्राकृतिक संसाधनों से समुचित लाभ हासिल करने की व्यवस्था बनी। प्रदेश की समृद्ध भूमि और पिछड़े गरीब लोगों के बीच के सेतु बना है,डीएमएफ। इसी डीएमफ की राशि में घोटाला हो रहा है कहीं न कहीं गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा है। कोरबा जिले में डीएमएफ घोटाले की जांच की आंच कोरिया जिले तक पहुंच गई है। शुक्रवार को DMF घोटाले की जांच को लेकर ईडी की टीम पहली बार कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंची है। ईडी की टीम ने जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां छापेमारी की है।ज्ञात हो कि राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं।

- Install Android App -

शुक्रवार की सुबह ईडी के अधिकारी विश्राम गृह पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की है। राधेश्याम बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सीईओ थे। इसके पहले वे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि पिछली कांग्रेस शासन में तीन वर्षों तक सीईओ के कार्यकाल में डीएमएफ में गड़बडी की शिकायत मिली थी। यह राज्य की सबसे बड़ी जनपद पंचायत है। जिसमें 146 ग्राम पंचायतें है। इन्ही के दौरान डीएमएफ पर कार्य हुआ था। लोगो का कहना है कि कांग्रेस के शासन काल में इनका काफी रौब था। इनके पर लक्जरी गाड़िया और संपत्तियां।छापामार कार्यवाही के बारे में अभी ईडी द्वारा कुछ भी नही बताया जा रहा है। प्रदेश में डीएमएफ घोटाले को लेकर बहुत चर्चा चल रही है।