ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

BIG Breking News: जमीन के मामलें में कलेक्टर और पटवारी ने की थी 25 लाख रुपये की मांग, कलेक्टर के घर छापामारी

जिला का मुखिया अगर आमजन से रिश्वत मांगे तो फिर अधीनस्थ कर्मचारियों के क्या वारे न्यारे होते होंगे।फरियादी ने जमीन के मामले में कलेक्टर और पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर।कलेक्टर और पटवारी द्वारा एक जमीन के मामले में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने पर फरियादी द्वारा शिकायत की जाने पर एसीबी अधिकारियों ने कलेक्टर निवास पर छापामारी की।

जमीन की हेराफेरी में 25 लाख रुपए की रिश्वत 

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार राजस्थान में जमीन की हेराफेरी में कथित तौर पर 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में दूदू जिला राजस्व अधिकारी कलेक्टर और एक ग्राम स्तर के राजस्व अधिकारी के आवास पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने छापेमारी की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज ने रिश्वत के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की थी। फरियादी की शिकायत के आधार पर एसीबी अधिकारियों ने कलेक्टर निवास पर छापेमारी की है।

15 लाख रुपये का भुगतान कर दो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप महानिरीक्षक रवि ने कहा कि फरियादी ने शिकायत की थी कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज ने जमीन हेरफेर मामले में फरियादी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए 25 लाख रुपए की मांग रखी थी। फरियादी ने बोला इतने रुपये उसके पास नही है तो उसे आश्वासन दिया गया कि अगर वह 15 लाख रुपये का भुगतान कर दो तो कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद फरियादी एक रिकार्डिंग लाकेट पहनकर कलेक्टर से मिलने उनके बंगले पर पहुंचा कलेक्टर ढाका ने करीब 7.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी के पास रिकॉर्डिंग में पूरा मामला साफ हो गया।

source – एजेंसी