ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे MP BIG NEWS: नेहरू पार्क अस्पताल रोड के पास खड़े पत्रकार को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने आकर गोली मारक... हरदा : समिति सदस्यों ने पौधरोपण के साथ उत्सव की तैयारी शुरू की खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभ... देवास खातेगांव: एक साथ उठी 6 अर्थियां, पूरा गांव हुआ गमगीन, नहीं रुक रहे थे आंखों के आंसू, हंडिया : दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन! अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का हुआ अस्थाई कुंड में... हरदा : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी, हितग्राही बोले आज आशि... हरदा न्यूज़ : नगर सुरक्षा समिति के जाबाज कर्मठ सदस्यो की गणेश विसर्जन में ड्यूटी लगाई राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने सिटी कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन, FIR... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

BIG Breking News : डेगू मरीजो की बढ़ रही संख्या बेपरवाह है जिम्मेदार, पड़ोसी जिलों में संक्रमण

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा/इंदौर । अभी प्रदेश के कई जिलो में डेंगू के मरीज मिल रहे है बात करे तो इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते जा रही है। विगत 4 दिनों में शहर में डेंगू के 14 नए मरीज मिल चुके हैं। इसको लेकर इंदौर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया हैं।

अभी तक 101 डेगू के मरीज मिले

आमजन को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए डेगू मलेरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण मच्छर होते है। जो कि गंदगी के कारण पनपते है। आमजन को अपने घर में और आसपास एकत्रित पानी को साफ नहीं कर रहे हैं। डेंगू के मच्छर पानी में पनपते हैं।इंदौर मे तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भी इस बीमारी से बच नहीं पाया है। यहां कार्यरत 30 वर्षीय कर्मचारी खुद ही इस बीमारी की चपेट में आ गया है। जबकि डेंगू रोकथाम का कार्य इसी कार्यालय से होता है। मंगलवार को कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।

हरदा में तो स्वास्थ्य विभाग ओर नपा बेफिक्र है

- Install Android App -

हम हमारे शहर की बात करे तो हमारे शहर में स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका इस ओर से बिलकुल अनजान है। इससे पूर्व भी मकड़ाई एक्सप्रेस द्वारा खबर लगाई गई थी।बावजूद इसके जिम्मेदारो को जूं तक नही रेंगी। स्वास्थ्य विभाग ओर नगरपालिका द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई हैं। डेंगू और मलेरिया दोनो मच्छरो के काटने से फैलते हैं शहर की कालोनियों में आज भी खाली प्लाटो में गंदा पानी भरा हुआ हैं। जो वहां अक्सर जमा रहता हैं यह निकासी का पानी या बारिश का पानी हो सकता है। इंदौर में डेंगू संक्रमित 2 माह की बच्ची भी मिली है। इससे हमे छोटे छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। यह बिमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है।

संभावित डेंगू वायरस का डेनवी.1 सक्रिय

बढ़ते मामलों से चिंतित इंदौर स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि मरीजों को प्रभावित करने वाला डेनवी.1 प्रकार का डेंगू वायरस हो सकता है। जो बीमारी के तेजी से फैलने का कारण बनता है लेकिन घातक नहीं है। जैसे.जैसे डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ रही हैए यह संभव हो सकता है कि यह डेनवी.1 प्रकार के वायरस के कारण हो है। हालांकि हमने वायरस के प्रकार का परीक्षण नहीं किया है। आवश्यकता पड़ने पर परीक्षण के लिए नमूने भेजे जाएंगे।

संक्रमण रोकने के उपाय ही नही किए जा रहे

डेंगू मलेरिया के रोकने के उपाय नही किए जा रहे हैं जिन स्थानों पर गंदगी फैल रही वहां सफाई हो। जिन खाली प्लाटो में पानी जमा है उसे वहां से हटाए अगर नही हट पा रहा है तो वहां दवाई डलवाए। इसी प्रकार खुली गंदी नालियो में दवाई पाउडर डलवाए या दवा का छिड़काव कराए। इस समय अगर पड़ोसी जिले में संक्रमण हो रहा है तो अम उससे कैसे अछूते रह सकते हैं। जिला स्वास्थ्य मलेरिया विभाग और नगरपालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नपा के पास फांिगग मशीन भी है जिससे मच्छरो को रोका जा सकता है। आमजन भी इस ओर ध्यान दे अपने घर और घर के आसपास सफाई अवश्य रखे।कचरा गाड़ी में घर से निकलने वाला कचरा अवश्य डाले। घर में पानी जमा न रहने उसे बदलते रहे हैं पीने का पानी ताजा ही सेवन करे। घर में खाद्य सामग्री ढांक कर रखें। सड़क किनारे मिलने वाले फास्टफूड ताजा हो तो ही सेवन करे नही उससे बचे।