ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Big Breking News : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर जताई जा रही सभी संभावनाओ का आज विराम लग जायेगा। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज 12 बजे कर दिया जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होना है तेलंगाना और मिजोरम।

आदर्श आचार संहिता भी लग जायेगी –

- Install Android App -

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लग जायेगी। जिसका सभी प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों को बहुत ध्यान रखना होता हैं विशेषकर उन्हे जो इस समय सरकार में हैं। किसी प्रकार के शासकीय में निजी श्रेय लेने की जु्रगत न लगा सकें। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान संभव है। वहीं छत्तीसगढ़ में 90 सीटे हैं। यहां दो चरणों में मतदान हो सकता है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट अभी आना शेष है –

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस की लिस्ट भी आ सकती है। हम नजर प्रदेश की सीटों पर डाले कि विधानसभा चुनाव किस राज्य में कितनी सीटें हे तो मध्य प्रदेश में 230,राजस्थान की 200, तेलंगाना मे 119, छत्तीसगढ़ 90 ओर मिजोरम मे 40 सीटो के लिए चुनाव होना है।