प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से बीना रवाना जहां पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन औद्योगिक परियोजनाओं का करेेंगें शिलान्यास
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश को अनेक सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। इस निर्माण पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीएम इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने आत्मीय अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेट हैंगर पर कुछ देर ठहरने के बाद हैलीकाप्टर से सागर जिले के बीना के लिए रवाना हो गए।
बीना में कांग्रेस नेता नजरबंद- प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व बीना में कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उठाया। पीजी कालेज के पास मंगल भवन में नजर बंद किया