BIG Breking News : स्कॉलरशिप में करोड़ों का फर्जीवाड़ा CBI जांच का आदेश,संस्थानों, राज्य प्रशासन और बैंकों ने मिलकर किया भ्रष्टाचार
देश में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में कई राज्यों के फर्जी लाभार्थी, फर्जी संस्थान और फर्जी नामों से बैंक खाते सामने आए हैं
आपसी मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा- मंत्रालय की शुरुआती जांच में ये मामला सामने आया है कि अल्पसंख्यक संस्थानों, राज्य प्रशासन और बैंकों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। जांच में पाया गया कि 1572 अल्पसंख्यक संस्थानों की जांच में 830 मदरसे फर्जी/नॉन-ऑपरेशनल पाए गए जिनमें 144 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
सबसे ज्यादा फर्जी मदरसे राजस्थान में – जांच में यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा फर्जी मदरसे राजस्थान में है। राजस्थान में 128 संस्थानों की जांच की गई. 99 नकली/नॉन ऑपरेशनल निकले। वहीं, छत्तीसगढ़ में 62 संस्थानों की जांच: सभी फर्जी/नॉन-ऑपरेशनल, असम 68 प्रतिशत नकली, कर्नाटक 64 प्रतिशत नकली, यूपी में 44 प्रतिशत तक नकली, बंगाल 39 प्रतिशत मदरसे नकली या नॉन ऑपरेशनल निकले।संस्थानों के नोडल अधिकारियों ने ओके रिपोर्ट कैसे दे दी, कैसे जिला नोडल अधिकारी ने फर्जी मामलों का सत्यापन किया और कितने राज्यों ने घोटाले को वर्षों तक जारी रहने दिया आदि की जांच सीबीआई करेगी।