मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मप्र शिक्षा मंडल की कक्षा 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 1 बजे घोषित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in या rskmp.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके लिए रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।
ज्ञात हो कि कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं एक साथ 24 फरवरी से शुरू हुई थी। कक्षा 5वीं की परीक्षा 1 मार्च को समाप्त हुई थी। वहीं 8वीं की परीक्षा 5 मार्च तक चली थी।दोनो परीक्षाओं में कुल 22.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 11.17 कक्षा 5 से थे। वहीं कक्षा 8वीं के 11.68 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे।
कैसे करे रिजल्ट चैक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।कक्षा 5वीं/कक्षा 8वीं परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा। विषयवार अंकों को चेक करें।रिजल्ट को डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में छात्र रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।