ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

BIG NEWS : घने जंगलो के बीच 3000 फिट उंची पहाड़ी पर विराजमान है ” विघ्नहर्ता” दर्शन के लिए उमड़ता भक्तो का जनसैलाव

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धर्म अध्यात्म।  भारत में ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं, जो अपनी विशेषताओं और रहस्यमयी कारणों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं. एक ऐसा ही आस्था का केंद्र है|भगवान श्रीगणेश का एक मंदिर, जो घने जंगल के बीच एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है| छत्तीसगढ़ में ढोलकल पहाड़ी के ऊपर स्थित यह मंदिर भक्तों के लिए बेहद खास है. कहते हैं यहां साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. बताया जा रहा है कि, करीबन 1 हजार साल पुराना यह गणेश जी मंदिर समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है|

खास बात यह है कि, यहां विराजमान गणेश जी की प्रतिमा ढोलक के आकार की है. यही वजह है क‍ि इस पहाड़ी को ढोलकल पहाड़ी और ढोलकल गणपत‍ि के नाम से पुकारा जाता है. प्रतिमा में गणेश जी ने अपने ऊपरी दाएं हाथ में फरसा और ऊपरी बाएं हाथ में अपना टूटा हुआ दांत पकड़े हुए हैं. निचले दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में मोदक पकड़े हुए हैं|

- Install Android App -

 गणेश जी की अनोखी मूर्ति छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर ढोलकल पर्वत पर स्थित है. इस प्रतिमा को 11वीं शताब्दी में तराशा और स्थापित किया गया था और नियमित रूप से इनकी पूजा की जा रही है, लेकिन समय के साथ यह लोगों की स्मृति से बाहर हो गया और पेड़ों से ढक गया और कई वर्षों तक छिपा रहा, जब तक कि 1943 में बैलाडिला खदानें खोलने से पहले अंग्रेजों द्वारा इसे फिर से खोजा नहीं गया. प्रतिमा लगभग 3 फीट ऊंची है, जिसका वजन 500 किलोग्राम से अधिक है. ग्रेनाइट के एक ठोस टुकड़े से बनाई गई गणेश की मूर्ति, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में बस्तर के गहरे, अभेद्य जंगलों के बीच एक सुंदर गोलाकार चौकी पर स्थित है|

( साभार इंटरनेट)