ब्रेकिंग
अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ... हरदा: ठेकेदार ने भुगतान न होने से किया कार्य बंद। निर्माण स्थल पर पोस्टर लगाकर दी सूचना इंदौर: बुर्का पहन सिपाही और ड्राइवर ने डेढ़ करोड़ और 25 तोला सोना चोरी किए: लिव इन पार्टनर को धोखा द... बिग ब्रेकिंग न्यूज़: अवैध मदरसों पर सख्ती के बाद अब इनको मिलने वाली फन्डिग की होगी जांच! सोमवार को दे...

Big News : घरेलू गैस को वाहनों में अवैध तरीके से रिफिलिंग करने वालेे 7 आरोेपियोे कोे किया गिरफ्तार

                                                                       14 घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, 3 इलेक्ट्रॉनिक कांटे और 3 मोटर समेत 3 आटो जब्त किए है  –

मकडाई एक्सप्र्रेस 24 जबलपुुर : घरेलू गैस को वाहनों में अवैध तरीके से भरने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। आटो में रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अधारताल, गौरीघाट और बरेला में कार्रवाई कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 14 घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे और तीन मोटर समेत तीन आटो जब्त किए है।

- Install Android App -

पुलिस ने की छापामार कार्रवाई –

अधारताल पुलिस ने बताया कि टीम ने संजय नगर पावर हाऊस के पास दबिश दी तो देखा कि कंचनपुर निवासी विशाल ठाकुर वहां गोकलपुर निवासी दीपक यादव के ऑटो एमपी 20 आर 9175 में घरेलू गैस सिलेन्डर से रिफिलिंग कर रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ऑटो व चार घरेलू गैस सिलेन्डर समेत एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक मोटर जब्त की।  गौरीघाट पुलिस ने रेतनाका निवासी राहुल पटेल के यहां दबिश दी। जहां राहुल बादशाह हलवाई मंदिर निवासी नीरज चौधरी के ऑटो एमपी 20 आर 4190 में अवैध रूप से रिफिलिंग कर रहा था। पुलिस ने राहुल और नीरज को गिरफ्तार कर एक गैस सिलेन्डर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक मोटर जब्त की।

 दिल्ली वाला नाम की दुकान में छापामार कार्रवाई की –

बरेला पुलिस ने ग्राम सालीवाड़ा में दिल्ली वाला नाम की दुकान में छापामार कार्रवाई की। टीम वहां पहुंची, तो देखा कि पुराना बाजार तालाब निवासी अजीत सोनकर और आजाद मोहल्ला बरेला निवासी ऋषभ केवट ऑटो में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे थे। पुलिस को देखकर आटो चालक जमतरा निवासी राजेन्द्र यादव ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से नौ गैस सिलिंडर समेत एक तौल मशीन और एक रिफिलिंग सेंटर जब्त किया है।