ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

Big News : घरेलू गैस को वाहनों में अवैध तरीके से रिफिलिंग करने वालेे 7 आरोेपियोे कोे किया गिरफ्तार

                                                                       14 घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, 3 इलेक्ट्रॉनिक कांटे और 3 मोटर समेत 3 आटो जब्त किए है  –

मकडाई एक्सप्र्रेस 24 जबलपुुर : घरेलू गैस को वाहनों में अवैध तरीके से भरने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। आटो में रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अधारताल, गौरीघाट और बरेला में कार्रवाई कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 14 घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर, तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे और तीन मोटर समेत तीन आटो जब्त किए है।

- Install Android App -

पुलिस ने की छापामार कार्रवाई –

अधारताल पुलिस ने बताया कि टीम ने संजय नगर पावर हाऊस के पास दबिश दी तो देखा कि कंचनपुर निवासी विशाल ठाकुर वहां गोकलपुर निवासी दीपक यादव के ऑटो एमपी 20 आर 9175 में घरेलू गैस सिलेन्डर से रिफिलिंग कर रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ऑटो व चार घरेलू गैस सिलेन्डर समेत एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक मोटर जब्त की।  गौरीघाट पुलिस ने रेतनाका निवासी राहुल पटेल के यहां दबिश दी। जहां राहुल बादशाह हलवाई मंदिर निवासी नीरज चौधरी के ऑटो एमपी 20 आर 4190 में अवैध रूप से रिफिलिंग कर रहा था। पुलिस ने राहुल और नीरज को गिरफ्तार कर एक गैस सिलेन्डर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक मोटर जब्त की।

 दिल्ली वाला नाम की दुकान में छापामार कार्रवाई की –

बरेला पुलिस ने ग्राम सालीवाड़ा में दिल्ली वाला नाम की दुकान में छापामार कार्रवाई की। टीम वहां पहुंची, तो देखा कि पुराना बाजार तालाब निवासी अजीत सोनकर और आजाद मोहल्ला बरेला निवासी ऋषभ केवट ऑटो में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे थे। पुलिस को देखकर आटो चालक जमतरा निवासी राजेन्द्र यादव ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से नौ गैस सिलिंडर समेत एक तौल मशीन और एक रिफिलिंग सेंटर जब्त किया है।