विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री मीना ने जारी किए आदेश
नर्मदापुरम जिले में शीतलहर एवं बारिश के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में समस्त स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन ने बताया कि जिले में 9 जनवरी से आगामी आदेश तक समस्त शाासकीय/अशासकीय/केन्द्रीय विद्यालय/जवाहर नवोदय विद्यालय/ICSE/CBSE/अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों/आंगनवाड़ी को निदेर्शित किया गया है है कि दो पारी के स्कूल या किसी भी संस्था का संचालन प्रातः 09:30 बजे के पूर्व प्रारंभ नहीं करें।