ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

BIG News : देवास में गजवा-ए-हिंद के खिलाफ NIA की कार्रवाई, छापा मारकर युवक से की पूछताछ, शहर में हडकंप

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास। देश विरोधी आतंकी माडयूल गजवा हिंद की गतिविधियों के संदेह पर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए ने छापामार कार्यवाही करते हुए रविवार की सुबह एक युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की है।इससे शहर में हडकंप मच गया।इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नही लगी । मिली जानकारी के अनुसार देवास के सतवास में एनआईए की टीम ने एक मुस्लिम युचक के घर पर अचानक दबिश दी और उससे 4घंटे तक पूछताछ की साथ ही उसके मोबाईल को अपने कब्जे में लिया इससे आगे जांच की जायेगी। जानकारी के मुताबिक टीम रविवार तड़के देवास आई थी। इसमें पांच अधिकारी शामिल थे। टीम को सतवास में किसी संदिग्ध युवक का इनपुट मिला था। इस पर देवास पुलिस को सूचना दी।
युवक के मोबाइल की होगी जांच – बताया जा रहा है कि जिस युवक से पूछताछ की गई उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी ग्रुप से जुड़ा था। उक्त ग्रुप में गजवा.ए.हिंद के कट्टरपंथी भारत विरोधी विचार का प्रचार होता था। एनआईए की टीम ने उसका मोबाइल जब्त किया है। ताकि युवक ग्रुप में कैसे जुड़ा, कब से जुड़ा और क्या उसके पास किसी तरह के काल आए आदि विषयों पर टीम जांच कर रही है।

- Install Android App -

(K.sejkar)