ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

Big News: भाजपा विधायक के पीए सहित छह पर केस दर्ज, चुनाव में नोट बांटने की बात पर भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ था जमकर विवाद

खंडवा : मांधाता विधायक के पीए सहित छह लोगों पर जिले की खंडवा। मूंदी थाना पुलिस ने विवाद और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। मूंदी में भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को प्रभावित करने और नोट बांटने की बात पर विवाद हुआ था।

आचार संहिता उल्लघंन का प्रकरण दर्ज –

मामले में भाजपा की शिकायत पर एफएसटी ने कांग्रेस कार्यकर्ता के विरुद्ध आचार संहिता उल्लघंन का प्रकरण दर्ज किया था। वहीं कांग्रेस की शिकायत पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने से राजनीति गरमा गई थी। इसके चलते घटना के तीस घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट मालूम हो कि मूंदी के वार्ड क्रमांक एक में विधायक नारायण पटेल के निज सचिव (पीए) राघव पांडे सहित पांच लोगों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता जय महोदय के साथ मारपीट की थी। इस घटना में पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोप लगाए थे।

- Install Android App -

उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज –

आरोप था कि मारपीट करने वालो को छोड़कर उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद कांग्रेस संगठन और प्रत्याशी मैदान में आने पर मामले ने तूल पकड़ा। शनिवार को गांधी भवन में मांधाता विधानसभा प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह व जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन देने की बात भी कही है। इस पर पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हो गए और शनिवार रात साढ़े नौ बजे मूंदी थाने में आरोपित राघव पांडे और अन्य पांच लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बावजूद कांग्रेसी संतुष्ट नहीं हैं। आरोप है कि शासकीय पद पर रहने के बाद राजनीतिक गतिविधियों में लिप्तता आचार संहिता का उल्लघंन है। इस मामले में भी विभागीय कार्रवाई की मांग कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुरनी ने की है।

खबर स्त्रोत्र – नवदुनिया