ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व पत्नि प्रेमी के साथ भागी : गुस्से में सिरफिरे पति ने प्रेमी के मकान पर चलाया बुलडोजर : बुलडोजर चलान... हरदा कलेक्टर के आदेश के बावजूद जारी है नरवाई जलाने की घटनाएं, प्रशासन की लापरवाही से जनता परेशान MP Board 10th 12th Result 2025: खुशखबरी! कब आएगा रिजल्ट? यहां देखें सबसे आसान तरीका इंदौर: मालवा मिल और पाटनीपुरा के बीच 3 माह रहेगी रोड बंद: 100 साल पुराने पुल को तोड़ 6 करोड़ की लागत ... मौसम ने बदली करवट मप्र मे गिरा तापमान कई जिलो में बारिश का आसार उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ

Big News : 20 दिन में परिवार के 5 सदस्यों की एक एक कर हो गई मौत, लोग समझ रहे थे जादू टोना, पुलिस ने किया खुलासा

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की एक एक कर मौत हो रही थी। गांव के लोग भयभीत परेशान हैरान थे। हर चौथे दिन एक चिता परिवार की जल रही थी। ग्रामीण रिश्तेदार सभी चिंतित थे । की आखिर अचानक ये मौत क्यों हो रही है। गांव के लोग प्रेत बाधा समझ रहे थे। पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों की एक महीने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।

गढ़चिरौली जिले में रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटी. यहां पर 20 दिन के अंदर-अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और तीन सदस्य तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। सभी को एक जैसे लक्षण नजर आए थे। उनके शरीर में दर्द रहता था. बोलने में दिक्कत होती थी और होंठ काले पढ़ते जा रहे थे. इस मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे।

पुलिस ने जांच टीम बनाकर लगातार हुई इन घटनाओं की जांच पड़ताल की तो मामला आत्महत्या का नही बल्कि हत्या का निकला और हत्यारे ने बार किया वो भी जहर देकर हत्यारा भी कोई और नहीं परिवार की महिलाएं निकली जो की पैतृक संपत्ति के लिए उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्यों को जहर देकर उनकी जान ले ली।

क्या है मामला –

- Install Android App -

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि घटना गढ़चिरौली जिले की अहेरी तहसील के गांव महागांव की है। यहां बीते कुछ दिनों में शंकर पिरु कुम्भारे और उनके परिवार के चार सदस्य अचानक बीमार हुए और 20 दिनों के भीतर पांचों लोगों की मौत हो गई। पहले 20 सितंबर 2023 को शंकर कुम्भारे और उनकी पत्नी विजया कुम्भारे बीमार हुए और उन्हें अहेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें नागपुर भेजा गया। जहां 26 सितंबर को शंकर कुम्भारे और अगले दिन यानी 27 सितंबर को विजया कुम्भा की मौत हो गई।

इसके बाद शंकर की बेटी कोमल दाहागांवकर और शंकर का बेटा रोशन कुम्भारे और रोशन की बेटी आनंदा भी बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए। अस्पताल में भी उनकी हालत बिगड़ती गई और 8 अक्टूबर को कोमल, 14 अक्टूबर को आनंदा और 15 अक्टूबर को रोशन कुम्भारे की भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं ने इन पांच सदस्यों के अलावा दो अन्य लोगों को भी जहर दिया था लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

परिवार की ही दो महिलाएं निकलीं आरोपी –

पुलिस ने बताया कि अचानक से परिवार के पांच लोगों की मौत होने पर उन्होंने मामले की जांच गंभीरता से की तो शंकर कुम्भारे की बहू संघमित्रा कुम्भारे और शंकर के साले की पत्नी रोजा रामटेके की संलिप्तता नजर आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी महिलाओं ने अपना गुनाह कबूल कर है और जहर देने की बात स्वीकार कर ली है।