ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Big News Bhopal : फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर गरीब महिलाओ से धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

सीहोर : ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम धरदबोचा। दो अलग अलग घटनाओ में महिलाओ के साथ ठगी करने वाले आरोपी का चेहरा बेनकाब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की काफी समय से तलाश में जुटी थी। आखिरकार पुलिस ने इस लुटेरे को पकड़ ही लिया।

क्या थी शिकायत :

केस नंबर 1 –

पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 जुलाई को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत की गई थी कि उसके व अन्य 14 महिलाओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माइक्रो फाइनेंस महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा सीहोर की शाखा के बाहर ले गया और इन महिलाओं के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200 रुपए लेकर लोन प्रोसेसिंग फीस करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातों में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया।

- Install Android App -

इस प्रकार इन 15 महिलाओं से कुल 48 हजार रुपए लेकर उक्त आरोपी फरार हो गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के इसी क्रम में पुलिस लगातार आरोपी अज्ञात की तलाश कर रही थी।

केस नंबर 2 –

28 सितंबर को ग्राम शाईस्ता खेडी, खजूरी सडक भोपाल निवासी फरियादिया ने भी इसी प्रकार का कोतवाली में दिया था कि उसके व अन्य 6 महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस महिला समूह में लोन दिलाने का बोलकर एक अज्ञात आदमी पंजाब एंड सिंध बैंक सीहोर शाखा में लेकर आया और दस्तावेज तथा लोन प्रोसेसिंग के 3200 रुपए लेकर बातों में उलझाकर कुल 6 महिलाओं से रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कुल 21 गरीब महिलाओं के साथ हुई 67200 रुपए की इस ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा लगातार आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देश दिए जा रहा था। इसी क्रम में सीएसपी निरंजन सिंग राजपूत के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी मदद से आरोपी की पतारसी के प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर ग्राम इमलिया भोपाल से आरोपी राजकुमार पिता गणेश राम अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम इन्दरवास थाना ग्यारसपुर विदिशा हाल ग्राम इमलिया भोपाल को गिरफ्तार किया है।