हंडिया : पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित दिये गये थे। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्री मति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में सउनि संदीप कुशवाह हमराह को थाना क्षेत्र थाना हंडिया के अन्तर्गत दिनाँक 31 / 10/23 को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध मागरूल रोड मुकेश प्रजापति के ईट के भट्टे के पास एक देशी पीस्टल, एक जिन्दा कारतूस रखे हुए हैं।
मुखबीर की सूचना पर सउनि संदीप कुशवाह ने हमराह स्टाप की मदद संदेही को चैक करने पर जिसके पास से एक देशी पीस्टल मिला आरोपी अरबाज खान पिता नजीर उम्र 24 साल निवासी प्यादापुरा थाना हंडिया आरोपी के विरुध्द अपराध 353/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है । उक्त संबंध मे आरोपी से देशी पीस्टल के संबंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका –
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना इंडिया सउनि सउनि संदीप कुशवाह, प्रआर 157 गजानंन, चालक प्र आर 191 भीम सिंह, आर 397 विजेन्द्र सिंह तोमर आर 86 नितेश कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।